Events and Activities Details
Event image

Workshop


Posted on 02/09/2025

फतेहाबाद में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम – राजकीय महाविद्यालय में पांच दिवसीय कार्यशाला का आगाज़ राजकीय महाविद्यालय, फतेहाबाद (मुख्यालय) में आज दिनांक 01 सितंबर 2025 को पांच दिवसीय अंतर-महाविद्यालय कार्यशाला की शुरुआत उत्साहपूर्वक हुई। कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय भगवान यादव के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्यों, इसकी प्रासंगिकता और युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण, रीसायक्लिंग और ऊर्जा के विवेकपूर्ण उपयोग की दिशा में ऐसे कार्यक्रम युवाओं को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक के रूप में आमंत्रित श्रीमती ललिता रानी और श्रीमती सीमा रानी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से प्रतिभागियों को प्रेरित किया। उन्होंने ‘शून्य कचरा सतत भविष्य’ की अवधारणा को विस्तारपूर्वक समझाते हुए बताया कि किस प्रकार से हम अपने दैनिक जीवन में उपयोग हो चुकी वस्तुओं को रीसायकल कर न केवल पर्यावरण को बचा सकते हैं, बल्कि रचनात्मक और उपयोगी वस्तुएं भी तैयार कर सकते हैं। उनके व्याख्यान में व्यावहारिक उदाहरणों और गतिविधियों का समावेश रहा, जिसने विद्यार्थियों की रुचि को और अधिक बढ़ाया। प्रथम दिवस की मुख्य गतिविधि "वॉल हैंगिंग निर्माण" रही, जिसमें प्रतिभागियों को दो श्रेणियों में कार्य करने को कहा गया — पहली, वेस्ट कार्डबोर्ड से वॉल हैंगिंग बनाना और दूसरी, अन्य अनुपयोगी वस्तुओं से कलात्मक वॉल हैंगिंग तैयार करना। छात्रों ने पुराने गत्ते, प्लास्टिक की बोतलें, अख़बार, कपड़े के टुकड़े, बटन, बीड्स आदि जैसी वस्तुओं का रचनात्मक उपयोग करते हुए अत्यंत सुंदर और उपयोगी कलाकृतियाँ प्रस्तुत कीं। इन कलाकृतियों में न केवल उनकी सृजनात्मकता दिखी, बल्कि उनके पर्यावरणीय सोच की झलक भी स्पष्ट थी। इस कार्यशाला में लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। के.टी. राजकीय महाविद्यालय, रतिया से 10 विद्यार्थी, एस.डी.एस. राजकीय महिला महाविद्यालय, रतिया से 5 विद्यार्थी, जी.सी.डब्ल्यू. भोडिया खेड़ा से 10, राजकीय महाविद्यालय भूना से 10, तथा राजकीय महाविद्यालय भट्टू सहित अन्य महाविद्यालयों से भी उत्साहित छात्र-छात्राओं की सहभागिता देखने को मिली। इस सफल आयोजन में महाविद्यालय के अनेक शिक्षकों और कर्मचारियों ने विशेष भूमिका निभाई। आयोजन सचिव के रूप में डॉ. कपिल देव और श्री पवन कुमार (सहायक प्रोफेसर) ने पूरी योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया। डॉ. स्वाति ने समन्वयक की भूमिका में भागीदारी निभाई। आयोजन समिति में श्री दिनेश कुमार, श्री रविंद्र कुमार (सहायक प्रोफेसर), श्री पवन कुमार (लैब असिस्टेंट) और श्री संदीप कुमार (क्लर्क) ने भी पूर्ण समर्पण और सहयोग के साथ अपनी जिम्मेदारियाँ निभाईं। कार्यशाला का पहला दिन न केवल शैक्षणिक रूप से समृद्ध रहा, बल्कि यह विद्यार्थियों के भीतर पर्यावरणीय चेतना और रचनात्मक क्षमता को जागृत करने में भी सफल सिद्ध हुआ। सभी प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों ने कार्यशाला के आयोजन की सराहना की और आने वाले दिनों की गतिविधियों के लिए उत्साह प्रकट किया।