Events and Activities Details
Event image

Nasha Mukat Bharat Oath, August 13, 2025


Posted on 13/08/2025

राजकीय महाविद्यालय, फतेहाबाद में ‘नशा मुक्त भारत’ शपथ ग्रहण — शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ के साथ छात्रों ने लिया बुराई के खिलाफ संकल्प फतेहाबाद, 13 अगस्त — ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत आज राजकीय महाविद्यालय, फतेहाबाद (जिला फतेहाबाद) में एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के प्रांगण में हुआ, जिसमें प्राचार्य, शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ, और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करना था। सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में सबसे पहले उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने पंक्तिबद्ध होकर ‘नशा मुक्त भारत’ की शपथ ली। शपथ में यह संकल्प लिया गया कि वे स्वयं किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करेंगे, अपने परिवार और मित्रों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे, और अपने आस-पास नशा मुक्ति का संदेश फैलाएंगे। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि नशा न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को हानि पहुँचाता है, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में भी बाधा डालता है। उन्होंने विद्यार्थियों को चेताया कि नशे की आदत से बचना ही नहीं, बल्कि उसके खिलाफ सक्रिय रूप से आवाज़ उठाना भी ज़रूरी है। शपथ ग्रहण में शिक्षण स्टाफ से डॉ. स्वाति, डॉ. महेंद्र पाल, डॉ. कपिल एवं डॉ. पवन ने भाग लिया। वहीं, गैर-शिक्षण स्टाफ से सुश्री सीमा, श्री पवन और श्री संदीप करीर ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी स्टाफ सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि महाविद्यालय को नशा मुक्ति जागरूकता का केंद्र बनाना चाहिए, ताकि छात्र जीवन के साथ-साथ समुदाय में भी बदलाव लाया जा सके। कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह देखने योग्य था। उन्होंने पोस्टर बनाकर, नारे लिखकर और आपस में समूह चर्चा कर नशा मुक्ति के महत्व पर विचार-विमर्श किया। कई छात्रों ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि किस तरह नशा युवाओं के सपनों और करियर को बर्बाद कर देता है। कुछ छात्रों ने यह भी कहा कि वे अपने गांव और मोहल्ले में नशा मुक्ति पर छोटे-छोटे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। महाविद्यालय की ओर से यह भी बताया गया कि आने वाले महीनों में नशा मुक्ति विषय पर संगोष्ठी, निबंध लेखन प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा, ताकि संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। इस कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने मिलकर यह नारा दिया — "स्वस्थ युवा, सशक्त भारत — नशा मुक्त हो मेरा भारत"। वातावरण में जोश और एकजुटता का संदेश स्पष्ट रूप से महसूस किया जा सकता था। राजकीय महाविद्यालय, फतेहाबाद के इस प्रयास ने यह साबित कर दिया कि यदि शैक्षणिक संस्थान नशा मुक्ति के मिशन में गंभीरता से भाग लें, तो समाज को इस बुराई से जल्दी ही छुटकारा दिलाया जा सकता है।