| Events and Activities Details |
Inter College Competition
Posted on 17/09/2025
राजकीय महाविद्यालय फ़तेहाबाद ने शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक सरोकारों को केंद्र में रखते हुए दिनांक 17 सितम्बर 2025 को अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया। जिले के विभिन्न राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की भागीदारी से यह आयोजन अत्यंत रोचक और प्रेरणादायक बन गया। इस वर्ष के आयोजन की थीम “पर्यावरण संरक्षण और रीसाइक्लिंग” रही, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपने विचार, रचनात्मकता और नवाचार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं था बल्कि विद्यार्थियों को पर्यावरणीय चेतना, सामाजिक जिम्मेदारी और रचनात्मक समाधानों की ओर प्रेरित करना भी रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुई, जिसमें सभी महाविद्यालयों से आए प्रतिभागियों, निर्णायकों और शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। छात्रों की उत्सुकता और संकल्प उनके प्रदर्शन में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। प्रतियोगिताओं में प्रश्नोत्तरी, रंगोली, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन शामिल रहे। इन सभी प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का एक मजबूत मंच प्रदान किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विज्ञान, पर्यावरणीय संकट, सामाजिक मुद्दों और समसामयिक घटनाओं से जुड़े प्रश्नों का उत्तर बड़े आत्मविश्वास के साथ देकर अपनी बौद्धिक क्षमता और तैयारी का परिचय दिया। रंगोली प्रतियोगिता में रंगों और प्रतीकों के माध्यम से प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण के संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिसमें कचरे के पुनः उपयोग, जल संरक्षण, हरित क्रांति और स्वच्छ भारत जैसे मुद्दों को रचनात्मक ढंग से उकेरा गया। निबंध लेखन में विद्यार्थियों ने “रीसाइक्लिंग: भविष्य की जरूरत”, “प्रकृति और विकास का संतुलन”, “युवाओं की भूमिका पर्यावरण संरक्षण में” जैसे विषयों पर विचार प्रस्तुत करते हुए अपनी लेखनी से गंभीर सामाजिक चेतना और गहराई का परिचय दिया। पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने आकर्षक संदेशों और प्रभावशाली नारों के माध्यम से इस वर्ष की थीम को साकार किया। उनके स्लोगन ने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा बल्कि समाज में व्याप्त पर्यावरणीय चुनौतियों पर सोचने के लिए प्रेरित भी किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयभगवान यादव ने की। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को अकादमिक दक्षता के साथ-साथ जीवन मूल्यों, सामाजिक दायित्व और नेतृत्व की भावना से भी जोड़ते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतियोगिताएं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती हैं और उनके भीतर छिपी क्षमताओं को उजागर करती हैं। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर बल दिया कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण और रीसाइक्लिंग केवल एक विकल्प नहीं बल्कि जीवन जीने की आवश्यकता है और यह ज़िम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है।
इस आयोजन में निर्णायक मंडल की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण रही। विभिन्न जिलों से आमंत्रित वरिष्ठ शिक्षकों में डॉ. विष्णु राम (राजकीय महाविद्यालय उकलाना), डॉ. दशरथ और डॉ. रमेश (राजकीय महाविद्यालय डिंग मंडी) शामिल रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों का निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए उन्हें उपयोगी सुझाव और उत्साहवर्धक टिप्पणियां दीं। निर्णायकों ने कहा कि आज के विद्यार्थी न केवल अकादमिक स्तर पर सक्षम हैं बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय विषयों के प्रति भी गहराई से संवेदनशील हो रहे हैं।
प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में महाविद्यालय के संकाय सदस्यों और आयोजन समिति का योगदान सराहनीय रहा। डॉ. कपिल देव, डॉ. पवन कुमार, डॉ. स्वाति, डॉ. रविन्द्र, श्री पवन और श्री संदीप, श्रीमती अमरपति सहित अनेक शिक्षकों ने विभिन्न स्तरों पर आयोजन की योजना, संचालन और प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाई। उनकी मेहनत और लगन से यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए यादगार बन सका।
कार्यक्रम की सबसे उल्लेखनीय विशेषता यह रही कि यह केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित न रहकर संवाद, विचारों का आदान-प्रदान और सामाजिक चेतना का भी मंच बना। प्रत्येक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने न केवल अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की बल्कि वर्तमान समय के महत्वपूर्ण प्रश्नों – जैसे ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण, प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन और कचरे के बढ़ते बोझ – पर समाज को जागरूक करने का भी उत्तरदायित्व निभाया। इससे स्पष्ट हुआ कि नई पीढ़ी केवल शिक्षा तक सीमित न रहकर समाज और पर्यावरण की चुनौतियों से भी सीधे जुड़ना चाहती है।
इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाने के लिए राजकीय महाविद्यालय फ़तेहाबाद ने 18 सितम्बर 2025 को “डे लॉन्ग बाज़ार” नामक विशेष आयोजन की भी घोषणा की है। इस आयोजन में जिले के अनेक स्कूल, कॉलेज और आईटीआई संस्थानों की सक्रिय भागीदारी होगी। “पर्यावरण संरक्षण और रीसाइक्लिंग” विषय पर आधारित इस मेले में विद्यार्थियों द्वारा कचरे से उपयोगी वस्तुएँ बनाने के मॉडल्स, पुनर्चक्रण पर आधारित प्रोजेक्ट्स, पर्यावरण संरक्षण संबंधी प्रदर्शनी और नवाचारपूर्ण विचार प्रस्तुत किए जाएंगे। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना, उन्हें व्यावहारिक समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित करना और सामुदायिक विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
प्राचार्य डॉ. जयभगवान यादव ने इस अवसर पर कहा कि राजकीय महाविद्यालय फ़तेहाबाद शिक्षा को केवल किताबों की सीमाओं में नहीं बाँधता बल्कि इसे जीवन मूल्यों और सामाजिक दायित्वों से जोड़ने का निरंतर प्रयास करता है। उन्होंने आयोजन की सफलता पर सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों, संकाय सदस्यों और आयोजन समिति को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और सामाजिक चेतना को बल दिया जाएगा।
यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए आत्म-अभिव्यक्ति का माध्यम रहा बल्कि फ़तेहाबाद जिले के शैक्षणिक परिदृश्य पर एक सकारात्मक छाप छोड़ गया। इसने यह संदेश भी दिया कि जब युवा पीढ़ी एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण और रीसाइक्लिंग जैसे विषयों पर काम कर सकती है तो समाज और देश एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ सकते हैं।
निबंध लेखन में प्रिया प्रथम, सुखप्रीत द्वितीय और शिवानी रानी तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन लेखन में रवि कुमार प्रथम, रचना द्वितीय और साक्षी तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग में दीक्षा प्रथम, निशा रानी द्वितीय और दिव्या तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में कमलजीत प्रथम, जितेन्द्र कुमार द्वितीय और रिया तृतीय स्थान पर रहे। वहीं प्रश्नोतरी में प्रथम स्थान पर सपना, सुशीला, और मोनिका की टीम रही, वहीं द्वितीय स्थान पर ललिता, सिमरन, और बजरंग और तृतीय स्थान पर सुनील, रोमा और प्रिया की टीम ने हांसिल किया।
|